दोषी पर कारबाई,10 लाख रू० मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी मिले - सुरेंद्र
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ०७ अगस्त २०१९ ) । समस्तीपुर के ताजपुर के कोठिया निवासी सोनेलाल साह का पुत्र सह बिजली मिस्त्री संजय कुमार ऊर्फ बमबम (३०) की मौत आज बिजली ठीक करते समय बिजली करेंट से हो गई। घटना ताजपुर प्रखंड के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के वार्ड नं०- ०८ की है।उपभोक्ताओं के शिकायत पर विभाग से सट डाउन लेकर वह पोल पर चढ़कर बिजली ठीक ही कर रहा था कि लापरवाह लाइनमैन लाइन चालू कर दिया। वह करेंट लगने से पोल पर ही लटका रह गया। मरणोपरांत पोल पर से गिरा।आसपास किसी के नहीं रहने के कारण उसे बचाने की कोशिश भी नहीं हुई। भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की उच्च स्तरीय एवं पारदर्शी तरीके के जांच कर दोषी विधुत कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी एवं १० लाख रू० मुआवजा देने, ताजपुर विधुत कार्यालय में मिस्त्री, विधुत कर्मियों की कमी दूर करने, जर्जर तार, पोल, ट्रांसफर्मर बदलने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। घटना के बाद बिजली काटकर सिरसिया स्थित विधुत पावरग्रिड में ताला लगाकर जेई समेत तमाम विधुत कर्मी फरार हो गये। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल व्यापत है।लोग वरीय अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे हैं।