अपराध के खबरें

दैनिक रेल सफाई मजदूरों के कम मजदूरी भुगतान करने के आरोप के साथ ही मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर सामूहिक हड़ताल को लेकर दैनिक रेल सफाई कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक से लगाया गुहार



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर के स्टेशन परिसर एंव रेलवे के सफाई कार्य में लगे दैनिक वेतनमान मजदूरों ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ( सफाई ) पर कम मजदूरी भुगतान करने को लेकर कर्मचारियों द्वारा चलाये जा रहे हड़ताल को लेकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है । मालूम है कि दैनिक रेल सफाई कर्मचारी विगत दो दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है।
दैनिक रेल सफाई कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक निरंजन कुमार दास पर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही कम मजदूरी भुगतान करने का आरोप सामूहिक लगाते हुऐ शिकायत दर्ज कराते हुए गुहार लगाया हैं ।
रेल मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक निरंजन कुमार दास के विरुद्ध हस्ताक्षर शिकायत पत्र पर करने वाले दैनिक रेल सफाई कर्मचारी मुन्द्रिका राम , अरविन्द कुमार मल्लिक , विनोद कुमार राम , राजा मल्लिक , अवध किशोर ठाकुर , कैलाश राम , सोनू कुमार , पवन कुमार राम , अतिक कुमार राम , शंकर राम , राकेश राम , श्याम कुमार , अनिल राम , रामबाबू राम , राजेश कुमार मल्लिक , लालबाबू मल्लिक , कैलाश राम , रामबाबू मल्लिक , सुरज राम , मुमताज , पुनम देवी इत्यादि सहित सैकड़ों मजदूरों ने कहा है कि हमलोग समस्तीपुर रेल मंडल के रेलवे में दैनिक सफाई मजदूर के रूप में विगत वर्ष २००६ से ही सफाई का कार्य करता आ रहा हूं । उनलोगों ने आगे कहां है कि वर्तमान समय में हम सफाई मजदूरों को संवेदक के द्वारा मजदूरी भुगतान छ: हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मजदूरी का भुगतान होता आ रहा है । हमलोगों के द्वारा अपने संवेदक से मजदूरी बढ़ाने की मांग कई बार किया गया , परन्तु संवेदक द्वारा आजकल का बहाना बनाकर अबतक मजदूरी नहीं बढ़ाया गया है ।
उनलोगों ने आगे कहा है की बाध्य होकर १६ अगस्त से हमलोग मजदूरी बढ़ाऐ जाने को लेकर हड़ताल पर है । उनलोगों ने आगे यह भी कहा है संवेदक द्वारा वार्ता नहीं कर हमलोगों से अलग बाहरी मजदूरों को बहला फुसलाकर काम लिया जा रहा है । हमलोगों के द्वारा मना किऐ जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक मारपीट गाली गलौज पर उतर आते है । उनका एक ही धमकी मजदूरों को मिलने लगता है कि ज्यादा बोलने की कोशिश करोगे तो थाने में बंद करवा देंगे । दैनिक रेल सफाई मजदूरों ने मंडल रेल प्रबंधक से गुहार लगाते हुए कहा है कि हमलोगों के द्वारा चलाए जा रहे हड़ताल को अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुऐ न्याय दिलाने की कृपा करें । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live