राज्य सचिव जिला में रहकर खुद कार्यों का कर रहे मोनेटरिंग
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ०७ अगस्त २०१९ ) । शहर के विधि महाविद्यालय में आहूत ०९ - १० अगस्त को आइसा राज्य सम्मेलन की तैयारी में छात्र नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दिया है। जिला सचिव चंदन कुमार बंटी , गंगा प्रसाद पासवान के नेतृत्व में जहाँ एक ओर दीवार लेखन , पर्चा, पोस्टर लगाने का काम जोरों पर है वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में लोकेश राज , मनीष राय , राजू झा , दीपक यादव आदि द्वारा बैनर, झंडे तैयार कर लगाने के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।कालेज कैंपस में प्रचार का कार्य आइसा नेत्री प्रिति कुमारी , आशा कुमारी, मनीषा कुमारी आदि की टीम कर रही है। इन सभी कार्यों का देखरेख आइसा राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन खुद समस्तीपुर शहर में रातदिन रहकर देख रहे हैं।इस बाबत शिव प्रकाश रंजन ने बताया कि विश्वविद्यालयों में फंड कटौती, फीस वृद्धि, निजीकरण, भगवाकरण , आरक्षण कटौती को सम्मेलन का मुख्य ऐजेंडा बनाये जाने से बड़ी संख्या में आम छात्र आइसा के संपर्क में आ रहे हैं। वे चंदे देकर सम्मेलन में भाग लेने का वादा कर रहे हैं।इससे सम्मेलन की तैयारी और जोर पकड़ रही है। आशा है कि सम्मेलन व रैली शानदार ढंग से सफल होगा।इस आशय की जानकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।