राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला
विद्यापतिनगर / समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत में गंगा की सहायक वाया नदी पर अवस्थित खनुआं घाट के समीप स्वीस गेट खुलने से जल संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मिली। मुखिया प्रेमशंकर सिंह की पहल पर जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने स्विस गेट खोलकर दुमरदह चौर की ओर जाने वाली चार कि०मी० बनी नहर से गढ़सिसई सीमन तक दुमरदह चौर में पानी पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।बतातें चलें कि 65 सौ एकड़ वाले दुमरदह चौर में दर्जनभर गांव के किसान इस नहर से लाभान्वित होंगें।बताते हैं कि मौसम की बेरुखी का मार झेल रहे किसानों को इस नहर में जल भरने से ना सिर्फ खरीफ फसल को लाभ मिलेगा बल्कि आगामी रबी फसल के लिए भी फसल सिंचाई की उपलब्धता हो सकेगी।इस ओर किसान राजेन्द्र सहनी, उमेश सिंह, पप्पू सिंह, गुडडू सहनी, मनोज चौधरी, इन्द्रकांत सिंह का बताना है कि नहर में पानी आने से मक्के व धान की फसल को बचाने में मदद मिलेगी।वहीं मनरेगा योजना से निर्मित जल संचय के लिए नहर व तालाब पानी से लबालब भर गया है। इससे न सिर्फ जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आये दिन भूमि जलस्तर में वृद्धि होगी।इस ओर मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों को साधुवाद दिया है।
विद्यापतिनगर / समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत में गंगा की सहायक वाया नदी पर अवस्थित खनुआं घाट के समीप स्वीस गेट खुलने से जल संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मिली। मुखिया प्रेमशंकर सिंह की पहल पर जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने स्विस गेट खोलकर दुमरदह चौर की ओर जाने वाली चार कि०मी० बनी नहर से गढ़सिसई सीमन तक दुमरदह चौर में पानी पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।बतातें चलें कि 65 सौ एकड़ वाले दुमरदह चौर में दर्जनभर गांव के किसान इस नहर से लाभान्वित होंगें।बताते हैं कि मौसम की बेरुखी का मार झेल रहे किसानों को इस नहर में जल भरने से ना सिर्फ खरीफ फसल को लाभ मिलेगा बल्कि आगामी रबी फसल के लिए भी फसल सिंचाई की उपलब्धता हो सकेगी।इस ओर किसान राजेन्द्र सहनी, उमेश सिंह, पप्पू सिंह, गुडडू सहनी, मनोज चौधरी, इन्द्रकांत सिंह का बताना है कि नहर में पानी आने से मक्के व धान की फसल को बचाने में मदद मिलेगी।वहीं मनरेगा योजना से निर्मित जल संचय के लिए नहर व तालाब पानी से लबालब भर गया है। इससे न सिर्फ जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आये दिन भूमि जलस्तर में वृद्धि होगी।इस ओर मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों को साधुवाद दिया है।