राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के राज्य निदेशक बीएस बागुल ने समस्तीपुर अनुमंडलीय खादीं ग्रामोद्योग समिति लक्षमी नारायणपुरी पूसारोड वैनी का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सहायक निदेशक एसके भुईयाँ एवं अंकेक्षक गोपाल कुमार सिंह भी मौजुद थे। इस दौरे में उन्होंने स्थानीय मंत्री धीरेन्द्र कार्यी के साथ संस्था के सर्वांगीन विकास में आने वाली रुकावटों व कठिनाईयों पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के क्रम में उन्हों ने परिसर मे कार्यरत सूतकार एवं बूनकरों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके काम काज की समीक्षा की गई। संस्था के उत्पादन व बिक्री की जानकारी लेने के बाद राज्य निदेशक काफी प्रभावित हुए एवं मंत्री के काम-कांज को सराहा। साथ ही उन्होंं ने बिक्री केन्द्रों के आधुनिकीकरण में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने हाथ शक्ति से सत्तू उद्योग के समेकित विकास पर भी विशेष बल दिया। मौके पर केन्द्र भंडार प्रबंधक अंशु कुमार, धनेश्वर महतो, सुजीत राय, दीपन दास, मो. उस्मान, मो. तौआब, स्थानिय अध्यक्ष दिनेश मिश्र, डॉ़ कमल मोहन मिश्र आदि मौजूद थे।