अपराध के खबरें

शहर के सुइलिश गेट बंद होने के बाद जल जमाव से छुटकारा दिलाने और मगरदही घाट बाईपास बांध दुर्घटना को रोकने के लिए डिवाइडर बनाने हेतू पत्र देकर पहल करने की मांग

राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जनता दल युनाइटेड के समस्तीपुर नगर अध्यक्ष अनस रिजवान ने प्रभारी मंत्री को पत्र देकर समस्तीपुर शहर के धर्मपुर पासवान चौक बाईपास बांध रोड ओर मगरदही घाट बाईपास बांध रोड स्थित स्लुइस गेट के जीर्णोध्दार और आधुनिक पम्प सेट तथा बाईपास बांध रोड पर (नाली के जल निकासी के लिए नदी के ओर) अंडरग्राउंड पाईप बिछाने एंव मगरदही घाट बाईपास बांध से जितवारपुर ढ़ाला तक डिवाइडर बनाने की मांग किया है । अनस रिजवान के अनुसार जिला के प्रभारी मंत्री श्रीमती बीमा भारती जी पत्र मिलते ही प्रभारी मंत्री ने आज ही समीक्षा बैठक में इस विषय पर रिपोर्ट मांगा ओर समाजिक हित में इस कार्य के महत्व पर आश्वासन दिया। उपयुक्त जानकारी अनस रिजवान नगर अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड समस्तीपुर के द्वारा दूरसंचार माध्यम से दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live