राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
पूसा/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पूसा थाना द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक भादवि ४२०, ४६८, ४१९, सहित विभिन्न धाराओं के आरोपी पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा निवासी बैद्यनाथ महतो उर्फ पद्दू महतो के विरूद्ध प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा ०४ अप्रैल २०१९ को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। किन्तु स्थानीय पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. पूसा थाना पुलिस से कैफियत तलबी के बाद माननीय अदालत ने आरोपी को फरार तक घोषित कर दिया । किन्तु बैद्यनाथ महतो आज तक पुलिस की पहुँच से दूर है । यह मामला पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान तो लगाता ही है । वहीं एक बड़ा सवाल उठता है कि जब पुलिस माननीय अदालत के आदेश की अनदेखी कर सकती है तो एैसे में आम आदमी के निर्भय व अमन चैन से जीवन यापन की गारंटी कौन देगा ।
पूसा/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पूसा थाना द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक भादवि ४२०, ४६८, ४१९, सहित विभिन्न धाराओं के आरोपी पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा निवासी बैद्यनाथ महतो उर्फ पद्दू महतो के विरूद्ध प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा ०४ अप्रैल २०१९ को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। किन्तु स्थानीय पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. पूसा थाना पुलिस से कैफियत तलबी के बाद माननीय अदालत ने आरोपी को फरार तक घोषित कर दिया । किन्तु बैद्यनाथ महतो आज तक पुलिस की पहुँच से दूर है । यह मामला पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान तो लगाता ही है । वहीं एक बड़ा सवाल उठता है कि जब पुलिस माननीय अदालत के आदेश की अनदेखी कर सकती है तो एैसे में आम आदमी के निर्भय व अमन चैन से जीवन यापन की गारंटी कौन देगा ।