अपराध के खबरें

लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस सहित तीन बदमाश को पुलिस ने लिया हिरासत में

राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप कुमार

बिथान/ समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सनोखर, ठठेरबा गांव के समीप से शुक्रवार की रात्रि गश्ती के दौरान लोडेड देशी कट्टा व कारतूस सहित तीन बदमाश को पकड़ने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान बेलोन होते हुए ठठेरवा आने के क्रम में सनोखर गांव से करीब 200 मीटर आगे पुलिया पर अंधेरा एवं सुनसान स्थान में एक बोलेरो बीआर -34 पी 3037 दिखाई दिया । बोलेरो का तत्क्षण पुलिस पदाधिकारी द्वारा तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में बोलेरो के चालक सीट पर बैठे बैठे व्यक्ति के बाएँ कमर से लोडेड देशी कट्टा तथा पीछे बैठे दो अन्य व्यक्ति के जेब से 3 एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया । कारतूस एवं हथियार के संबंध में पूछे जाने पर इन सभी ने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया। ऐसा अंदेशा लगाया जाता है सभी अपराध की नियत से वहाँ रुके थे। धरा सभी बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया। हिरासत में लिए गए बदमाश बिथान थाना क्षेत्र के सनोखर निवासी गजेन्द्र यादव ,इसी गांव के निभाष कुमार एवं अलौली थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी मास्केट कुमार के रूप में पहचान की गई है ।गिरफ्तार सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live