शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
गिट्टी-बालू व्यवसायी से दस लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने हाजीपुर से किया था गिरफ्तार
दो गुटों में हुए तनाव के मद्देनजर विघापतिनगर की पुलिस ने मोहीउद्दीननगर थाने के हाजत में गिरफ्तार युवक को था रखा
फरारी के बाद चार घंटे तक पुलिस टीम ने चलाया सर्च आपरेशन
राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला
विघापतिनगर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। गिट्टी-बालू व्यवसायी सह शिव ट्रेडर्स के मालिक विनोद कुमार सिंह से दस लाख रुपये लूट मामले में हाजीपुर से गिरफ्तार शातिर राजा मोहीउद्दीननगर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।शौच के बहाने निकला शातिर प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ राजा हथकङी छुङा व पुलिस को धक्का देकर फरार होने में सफल रहा।इसकी पहचान साहिट गांव निवासी शिवचंद्र सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई है।इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।एक साथ दलसिंहसराय व पटोरी पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पटोरी, मोहीउद्दीननगर, मोहनपुर, विघापतिनगर, दलसिंहसराय, घटहो थाने की पुलिस बल ने विभिन्न संभावित इलाके सहित दियारे में सर्च आपरेशन चलाया।लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि पुलिस ने व्यवसायी से दस लाख रुपये लूट मामले में हाजीपुर से राजा सिंह सहित एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया।इसके बाद विघापतिनगर थाने पर लाकर पूछताछ की।प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई राज उगले।इसके बाद विघापतिनगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में दो गुटों के बीच पनप रहे आक्रोश व असंतोष के मद्देनजर गिरफ्तार युवक को निकटवर्ती मोहीउद्दीननगर थाने के हाजत में रखा।जहां सुबह करीब साढ़े तीन बजे ओडी ड्यूटी पर मौजूद एएसआई शंभू प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस बलों को चकमा देकर फरार हो गया।इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।कई थाने की पुलिस टीम ने सर्च आपरेशन चलाया।लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।फरार शातिर राजा इससे पहले शराब विक्रय के मामले में कई बार जेल जा चुका है।