राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई राम अवधेश सिंह, एएसआई अवधेश सिंह के साथ टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार , अमित कुमार पासवान, मोहम्मद सैयद अहमद ने शनिवार की सुबह शराब से लदा आल्टो बरामद किया हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिलि थी कि पटोरी थाना क्षेत्र शेरदिलपुर में शराब से लदा आल्टो गाड़ी खड़ी हैं। इसी बीच पुलिस सघन पड़ताल किया तो पता चला की आल्टो के सीट के अंदर 15 कार्टन Imperial blue शराब के साथ एक आल्टो कार व एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरप्तार कारोबारी शाहपुर उंडी निवासी अर्जुन राय के पुत्र राजीव राय को गिरफ्तार कर थाना लाया गया हैं।
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई राम अवधेश सिंह, एएसआई अवधेश सिंह के साथ टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार , अमित कुमार पासवान, मोहम्मद सैयद अहमद ने शनिवार की सुबह शराब से लदा आल्टो बरामद किया हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिलि थी कि पटोरी थाना क्षेत्र शेरदिलपुर में शराब से लदा आल्टो गाड़ी खड़ी हैं। इसी बीच पुलिस सघन पड़ताल किया तो पता चला की आल्टो के सीट के अंदर 15 कार्टन Imperial blue शराब के साथ एक आल्टो कार व एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरप्तार कारोबारी शाहपुर उंडी निवासी अर्जुन राय के पुत्र राजीव राय को गिरफ्तार कर थाना लाया गया हैं।