राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पोस्टल इम्पलाइज युनियन के कर्मचारियों ने अपनी २५ सूत्री मांगों को लेकर प्रमंडलीय मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ऑल इंडिया पोस्टल इम्पलाइज युनियन एंव नेशनल युनियन ऑफ पोस्टल इम्पलाइज युनियन के वर्ग सी , पोस्टमैन एंव एम.टी.एस के साथ ही जीडीएस के कर्मचारियों ने अपनी २५ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यालय स्थित डाकघर के परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। उक्त धरना प्रदर्शन में अवधेश कुमार चौधरी, सत्येन्द्र नारायण सिंह , शत्रुघ्न पासवान , दिलीप कुमार , बैधनाथ पासवान , यशवंत कुमार सिंह , जगदीश प्रसाद चौपाल , संतोष कुमार झा , राकेश कुमार एंव गौरव कुमार ने भाग लिया । इनलोगों के मांगों में कमलेश चन्द्रा कमिटी के अनुशंसा को लागू करना , नये पेंशन निति को खत्म करना , कैजुअल लेवर को नियमित करना इत्यादि प्रमुख हैं ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पोस्टल इम्पलाइज युनियन के कर्मचारियों ने अपनी २५ सूत्री मांगों को लेकर प्रमंडलीय मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ऑल इंडिया पोस्टल इम्पलाइज युनियन एंव नेशनल युनियन ऑफ पोस्टल इम्पलाइज युनियन के वर्ग सी , पोस्टमैन एंव एम.टी.एस के साथ ही जीडीएस के कर्मचारियों ने अपनी २५ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यालय स्थित डाकघर के परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। उक्त धरना प्रदर्शन में अवधेश कुमार चौधरी, सत्येन्द्र नारायण सिंह , शत्रुघ्न पासवान , दिलीप कुमार , बैधनाथ पासवान , यशवंत कुमार सिंह , जगदीश प्रसाद चौपाल , संतोष कुमार झा , राकेश कुमार एंव गौरव कुमार ने भाग लिया । इनलोगों के मांगों में कमलेश चन्द्रा कमिटी के अनुशंसा को लागू करना , नये पेंशन निति को खत्म करना , कैजुअल लेवर को नियमित करना इत्यादि प्रमुख हैं ।