राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर समाहरणालय में जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई । उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन समस्तीपुर को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में कम से कम ०४ नर्सिंग होमों का औचक कराया जाए ।संवंधित अनुमंडल पदाधिकारी इसके लिए दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। वहीं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के साथ ही वाईफ्स कार्यक्रम में विधालय द्वारा पर्याप्त रूची नहीं लेने को लेकर जिला पदाधिकारी को अनुश्रवण कर अगली बैठक में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन विधालयों के छात्रों के खातों में राशि हंंस्तारित नहीं हो पा रही हैं , उन छात्रों की सूची विधालयवार प्राप्त कर उसका सत्यापन दिनांक ०९ सितम्बर १९ के बैठक पूर्व करते हुए राशि हंंस्तारित कराने की कार्रवाई की जाऐ तथा शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों से विधालय के मध्याह्न भोजन का औचक निरीक्षण कराया जाऐ ताकी उसकी गुणवत्ता बनी रहे । उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि टोला सेवक एंव तालिमी मरकज की रिक्त पदों पर बहाली हेतू सर्वेक्षण हो गया है । इस सप्ताह में बहाली की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा का वेतन बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्थिगित किया गया। वहीं उक्त बैठक में जिला मतस्य पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पिछले पांच सालों में लिए गए जलकर योजना में कितने में पानी उपलब्ध हैं और कितने में पानी नहीं है। उसका प्रतिवेदन समर्पित करें । वहीं उक्त बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि खरीफ फसल २०१८ मेंं ४४९४० कृषकों के विरुद्ध ३८२४६ कृषकों को १८.७३ करोड़ का भुगतान हो चुका है । वर्ष। २०१९ खरीफ फसलों के लिए ८१३०५ किसानों का निबंधन हो चुका है। वहीं उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि जिस नलकूप का अब तक विधुतीकरण नहीं हुआ है , उसका विधुतीकरण करना। सुनिश्चित करें ।वहीं। जिला उधान पदाधिकारी ने बताया कि १० हेक्टेयर में आम का बगान लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध ०६ हेक्टेयर में लगाया गया है तथा लीची २० हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध मात्र ०१ एकड़ मेँ लगाया गया है। लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम पौधे लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया है । इसके साथ ही कार्य में प्रगति लाने की चेतावनी दिया गया है।