राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में सरपंच रामचंद्र महतों सरपंच के निधन पर पुरे पंचायत में शोक फैला हुआ है । पंचायत निवासियों का कहना है की इनके जैसे व्यक्ति की कमी हमेशा महसुस होगी। अब हमारे बीच नही रहे । मालूम है कि प्रखंड के राजनीतिक में वे अपने राजनीति जींवन में तीसरी बार बछौली पंचायत के सरपंच के रूप में चुने गए थे ।जानकारी के अनुसार अंगारघाट में पुल बनने को लेकर आन्दोलनरित रहें,जिसका परिणाम है । आज यातायात की सुदृढ व्यवस्था के रूप में भी वे जाने जाते है।इनके कार्यकाल में क्षेत्र में न्याय स्वच्छपूर्ण रहा। बहुत धनी व्यक्तित्व के लोग थे श्री महतो । इनके निधन पर पूरे गांव में शोकसभा आयोजन कर श्रद्धांजलि दिया गया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में सरपंच रामचंद्र महतों सरपंच के निधन पर पुरे पंचायत में शोक फैला हुआ है । पंचायत निवासियों का कहना है की इनके जैसे व्यक्ति की कमी हमेशा महसुस होगी। अब हमारे बीच नही रहे । मालूम है कि प्रखंड के राजनीतिक में वे अपने राजनीति जींवन में तीसरी बार बछौली पंचायत के सरपंच के रूप में चुने गए थे ।जानकारी के अनुसार अंगारघाट में पुल बनने को लेकर आन्दोलनरित रहें,जिसका परिणाम है । आज यातायात की सुदृढ व्यवस्था के रूप में भी वे जाने जाते है।इनके कार्यकाल में क्षेत्र में न्याय स्वच्छपूर्ण रहा। बहुत धनी व्यक्तित्व के लोग थे श्री महतो । इनके निधन पर पूरे गांव में शोकसभा आयोजन कर श्रद्धांजलि दिया गया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा