राजेश कुमार वर्मा/ऋषि कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के पास बोलेरो के टक्कर से ऑटो चकनाचूर हो गया जिसके कारण ड्राइवर सहित चार सवार बुरी तरह से जख्मी हो गये वहीं दो टेम्पो सवार यात्री बाल-बाल बच गए । स्थानीय सभी घायलों को इलाज हेतू सदर अस्पताल में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भर्ती कराया गया है ।वहीं घटनापरांत बोलेरो चालक सड़क किनारे वाहन को छोड़कर फरार हो गया जिसे स्थानीय लोगों कब्जे में किया । मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की संध्या में एक बोलेरो वाहन सं० बी.आर. ३३ / ८३६७ के चालक द्वारा टेम्पो तीन पहिया वाहन सं० बी.आर. ३३ पीए / २२६४ को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण टेम्पो सड़क पर पलटकर गिर गया । इसके कारण टेम्पो चालक शिव कुमार महतो के साथ ही उस पर सवार अंकिता कुमारी (३०) पिता के.के.वर्मा निवासी आदर्श नगर , संतोष यादव (२६) पिता स्व० मुनेश्वर यादव , फुलो देवी ( ५१ ) पति सुमरग रजक मसलनचक बुरी तरह से घायल हो गए । इस घटना में बाल बाल बचे टेम्पो सवार रामनरेश ठाकुर ने बताया की मुसरीघरारी से समस्तीपुर आने के दरमियान मोहनपुर चौक के पास बोलेरो चालक द्वारा वाहन को टर्न लेने के चक्कर में टेम्पो को टक्कर मार दिया गया जिससे टेम्पो पलट गया मैं पुरव की दिशा में बैठा हुआ था इसलिए बाल बाल बच गए वहीं इसपर सवार चार अन्य महिला पुरूष बुरी तरीक़े से घायल हो गये है और टेम्पो का चालक भी बुरी तरीका से घायल हो गया है । घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतू भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचारोंपरांत डॉक्टर ने एक महिला यात्री को गंभीरावस्था को देखते हुऐ दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया वहीं संतोष कुमार और फुलो देवी का प्राथमिक उपचार करते हुऐ मामूली चोटों को देखकर मरहम पट्टी बांधकर घर भेज दिया वहीं टेम्पो चालक का इलाज जारी है वो जीवन और मौत से जूझ रहा है । इस घटना की जानकारी स्थानीय लोंगो सहित मीडिया कर्मी द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दूरभाष से दिया गया लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी घटनास्थल पर किसी भी पुलिस प्रशासन या प्रशासनिक अधिकारी समाचार संप्रेषण तक नहीं पहुंचे जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल रहा था ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के पास बोलेरो के टक्कर से ऑटो चकनाचूर हो गया जिसके कारण ड्राइवर सहित चार सवार बुरी तरह से जख्मी हो गये वहीं दो टेम्पो सवार यात्री बाल-बाल बच गए । स्थानीय सभी घायलों को इलाज हेतू सदर अस्पताल में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भर्ती कराया गया है ।वहीं घटनापरांत बोलेरो चालक सड़क किनारे वाहन को छोड़कर फरार हो गया जिसे स्थानीय लोगों कब्जे में किया । मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की संध्या में एक बोलेरो वाहन सं० बी.आर. ३३ / ८३६७ के चालक द्वारा टेम्पो तीन पहिया वाहन सं० बी.आर. ३३ पीए / २२६४ को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण टेम्पो सड़क पर पलटकर गिर गया । इसके कारण टेम्पो चालक शिव कुमार महतो के साथ ही उस पर सवार अंकिता कुमारी (३०) पिता के.के.वर्मा निवासी आदर्श नगर , संतोष यादव (२६) पिता स्व० मुनेश्वर यादव , फुलो देवी ( ५१ ) पति सुमरग रजक मसलनचक बुरी तरह से घायल हो गए । इस घटना में बाल बाल बचे टेम्पो सवार रामनरेश ठाकुर ने बताया की मुसरीघरारी से समस्तीपुर आने के दरमियान मोहनपुर चौक के पास बोलेरो चालक द्वारा वाहन को टर्न लेने के चक्कर में टेम्पो को टक्कर मार दिया गया जिससे टेम्पो पलट गया मैं पुरव की दिशा में बैठा हुआ था इसलिए बाल बाल बच गए वहीं इसपर सवार चार अन्य महिला पुरूष बुरी तरीक़े से घायल हो गये है और टेम्पो का चालक भी बुरी तरीका से घायल हो गया है । घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतू भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचारोंपरांत डॉक्टर ने एक महिला यात्री को गंभीरावस्था को देखते हुऐ दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया वहीं संतोष कुमार और फुलो देवी का प्राथमिक उपचार करते हुऐ मामूली चोटों को देखकर मरहम पट्टी बांधकर घर भेज दिया वहीं टेम्पो चालक का इलाज जारी है वो जीवन और मौत से जूझ रहा है । इस घटना की जानकारी स्थानीय लोंगो सहित मीडिया कर्मी द्वारा मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दूरभाष से दिया गया लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी घटनास्थल पर किसी भी पुलिस प्रशासन या प्रशासनिक अधिकारी समाचार संप्रेषण तक नहीं पहुंचे जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल रहा था ।