राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड के थातिया निवासी सचिन कुमार के दादाजी के स्मृति में उनके नाम से उनके आंगन में एक मालदह आम का पौधरोपण ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब और सेल्फी विद ट्री अभियान के टीम द्वारा किया गया। हम लोगों का प्रयास है कि हर घर और हर आंगन में अपने पूर्वजों और बेटियों के नाम से फलदार पौधे रोपण हो, इससे हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा और हम लोग फल, छाया के साथ साथ शुद्ध प्राणवायु भी ग्रहण करेंगे। हमारी टीम प्रतिदिन सुबह सुबह उठकर चाय लेने के बजाय अपने पॉकेट मनी से पौधा खरीद कर गरीब परिवार के दरवाजे पर नि:शुल्क पौधरोपण करता हैं ।