अपराध के खबरें

बाढ़ के कारण कई प्रखंडों के लाखों लोग प्रभावित


राजेश कुमार वर्मा/राकेश कुमार ठाकुर

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया है कि किसानों की मांग पर बूढ़ी गंडक के स्लुइस गेट को वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर , खानपुर प्रखंड के तीनमुहानी तथा मुजफ्फरपुर के ढोली में कुछ घंटो के लिए खोला जाय । ढोली में स्लुइस गेट को खोलने से पुसा प्रखंड के किसानों को फायदा मिलेगा ।राजद अध्यक्ष से जिलाधिकारी महोदय ने इस ओर अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी तथा जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात करके ढोली में स्थित स्लुइस गेट को खोलवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि पुसा प्रखंड के किसानों को फायदा मिल सके ।
राजद जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि बाढ़ के कारण कई प्रखंडों के लाखों लोग प्रभावित हैं l ज़िले में एक तरफ बाढ़ से लोग त्रासदी झेल रहे हैं तो दूसरी ओर जिले के कई प्रखंडों में सुखाड़ का खतरा भी मंडरा रहा है ।
राजद जिलाध्यक्ष ने समस्तीपुर प्रखंड के चकनूर तथा विशनपुर स्लुइस गेट खोलवाने में अपेक्षित पहल करने पर जिलाधिकारी के प्रति आभार व धन्यवाद् प्रकट किया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live