राजेश कुमार वर्मा/लक्ष्मण
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के निर्देशन में स्वछता एवं श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान बाजोपुर में युवाओं एवं छात्र, छात्राओं के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करते हुए शपथ दिलाया गया। यह कार्यक्रम युवा कलाश्रम के सचिव लक्ष्मण कुमार के नेतृत्व में किया गया।श्रमदान के तहत स्कूल के बच्चों के द्वारा नीम, पीपल , कदम , शीशम का पेड़ लगवाया गया। इस कार्यक्रम में मिशन मैट्रिक कोचिंग सेंटर के संस्थापक रमेश जी, राम किशन, ज्योति साह, कामिनी एवं अन्य उपस्थित थे।