अपराध के खबरें

प्रखंड कार्यालय में संचालित आरटीपीएस काउंटर पर दलालों का जमावड़ा शिकायत दर्ज कराने आने वाले ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

 
                       
 राजेश कुमार वर्मा/अजीत कुमार सिंह 
 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड कार्यालय में संचालित आरटीपीएस काउंटर पर शिकायत कराने आने वाले ग्रामीण महिला - पुरूषों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस कार्यालय पर रोज लगता है हजारों की भीड़ जिससे जनता है परेशान । आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी मुखिया जी के यहां करते है अपना काम । ग्रामीणों का कहना है की पंचायतों में आरटीपीएस कार्यालय का उद्घाटन भी हो गया ऑपरेटर घूमते हैं मुखिया के दरवाजे पर और जनता परेशान होकर रोजाना कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर है । ग्रामीणों का कहना है कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा कभी बोला जाता हैं लाइन नहीं है तो कभी स्टाफ नहीं है तो कभी कुछ स्टाफ भी करते हैं मनमानी । इधर सूत्र बताते हैं की आरटीपीएस काउंटर पर दलाल का कब्जा हो चुका है जिसके कारण कार्यालय में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है । जिससे आरटीपीएस काउंटर पर शिकायत दर्ज कराने में काफी दिक्कत होती है । इस बात की जानकारी प्रखंड विकास अधिकारी को है या नहीं इस विषय पर कुछ सोचते हैं कि नहीं सोचते हैं तो क्या मालूम नहीं । शिवाजीनगर के युवा नेता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजीत कुमार सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की इसके निदान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही अंचलाधिकारी से मिलकर बात करेंगे की जनता को काफी दिक्कत होती है आगे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live