राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर जितवारपुर में फिट इंडिया मुवमेंट पर ड्रिल व वाक फिट इंडिया मुवमेंट के शुभारम्भ के अवसर पर गुरुवार को डॉ. मीना प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षकों, छात्र - छात्राओं ने ड्रिल किया और स्वस्थ्य भारत के निर्माण के लिए “वाक” भी किया। मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया की इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की वर्तमान दौर में फिट इंडिया मुवमेंट को सफल बनाने की आवश्यकता है, इसे कॉलेज की रूटीन में भी डाला जाएगा। शिक्षक संघ के सचिव डॉ० प्रभात कुमार, डॉ० अमीर अली खान, डॉ० मोही अहमद, डॉ० एस बी के शशि, प्रो० क्रान्ति कुमार, डॉ० एसएन राय, पीटीआई रामप्रीत, प्रमोद कुमार आदि ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।