राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड के बाधी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में एक शोक सभा की गई। जिसमें बाधी पंचायत के पंचपति स्वर्गीय कैलाश सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि अर्पित की गयी। इस शोक सभा में सरपंच नन्द किशोर सिंह, अशोक नायक (उपमुखिया) संजय सिंह, (उप सरपंच) रंजू चौधरी न्याय मित्र, साकेत कुमार, सचिव निभा कुमारी, कृष्णादेव पासवान, पंडित शिव कुमार दास आदि शोक सभा में शामिल हुए।