अपराध के खबरें

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर किया गया विशाल प्रदर्शन एवं रोड मार्च

राजेश कुमार वर्मा/वरुण कुमार ठाकुर 
                                                 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज  ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी, कल्याणपुर, वारिसनगर के द्वारा ११ सूत्री मांगों को लेकर किया गया विशाल प्रदर्शन। जिसमें सरकार के जनविरोधी नीतियों बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी के विरुद्ध जल नल योजना विस्तार, वृद्धावस्था पेंशन, शौचालय के भुगतान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली के विरुद्ध तथा बंद पड़े रामेश्वर जूट मिल को पुनः चालू कराने के लिए प्रखंड कार्यालय कल्याणपुर पर नारेबाजी एवं कई कार्यकर्ताओं के द्वारा भाषण दिया गया। जिसमें सरकार का ध्यान जिला का एक उद्योग मुक्तापुर जूट मिल जहां ५००० से ज्यादा मजदूर काम करते हैं वह लगभग ०२ वर्ष से बंद पड़ा है मिल में कार्यरत मजदूर भुखमरी के कगार पर है लेकिन सरकार मजदूर के पक्ष में निर्णय नहीं लेना चाहती है। सरकार के तमाम कार्यालय पूंजी पतियों का तलवा सहलाने मे लगा हुआ है। सरकार की महत्वाकांक्षी जल नल योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा हुआ है। एक तरफ आम आदमी पेयजल के संकट से जूझ रहा है तो पंचायत से लेकर जिला तथा राज्य तक प्रशासनिक महकमा इस महत्वाकांक्षी योजना के संस्थागत व्यवस्था के तहत लूटने में लगा है। शौचालय बन कर तैयार है प्रतिवेदन प्रखंड में समर्पित है बावजूद जो ३०००/- नगद भुगतान करता है उसी के खाता में रुपया भेजा जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना में ₹२५०००/- लिया जाता है। प्रखंड पदाधिकारी शिकायत का निपटारा करने के बजाय बिचौलियों के संरक्षण में ही पूरा समय देते हैं। आम आदमी प्रखंड से लेकर जिला के अधिकारी तक शिकायत करते हैं लेकिन बिचौलिया, भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है। बिहार की सरकार लगातार बिजली दर में बढ़ोतरी ही नहीं करते हैं बल्कि गलत बिजली बिल देकर आम लोगों को शोषण भी किया जाता है ऐसा जिला कमिटी के सदस्य भोला राय का कहना है। इनकी मांगे हैं- २ साल से बंद पड़े मुक्तापुर जूट मिल अविलंब चालू करो एवं बकाया सर्विस ग्रेच्युटी को भुगतान करने , बिजली दर में वृद्धि वापस लेने तथा गलत बिजली बिल देने वाले के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने , जल नल योजना से वंचित सभी वार्डों पंचायतों में ६० दिनों के अंदर कार्य पूरी करने तथा उक्त योजना में हो रहे लूट की जांच करने , वृद्धावस्था पेंशन की अनियमितता दूर करने , शौचालय व प्रधानमंत्री आवास में चल रहे लूट पर रोक लगाने , दाखिल- खारिज के नियम को साधारण करने उस में चल रहे लूट को समाप्त करने तथा जमाबंदी रसीद अविलंब उपलब्ध कराने सहित प्रत्येक भूमिहीन व्यक्ति को ०५ डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने एवं बेदखल पर्चा धारी को जमीन दखल दिलाने , जाति आवासीय आय एवं भूमि स्वामी प्रमाण पत्र में अनियमितता पर रोक लगाने , वाटर वेज क्षतिग्रस्त बांध से रेलवे लाइन से सोमनाहा तक दुरुस्त कराने एवं बांध पर सड़क बनाने , बाढ़ एवं सूखाड़ के स्थाई निदान करने एवं बाढ़ पीड़ित को स्थाई व्यवस्था करने एंव किसान के सभी प्रकार के कर्ज माफ करने इत्यादि मांगों के साथ आज विशाल प्रदर्शन किया । प्रदर्शन की भीड़ मुक्तापुर से होते हुए फुलहारा होते हुए कल्याणपुर प्रखंड पर पहुंची तथा वहां एक भारी भीड़ लग गई जिसमें हजारों लोग प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित हो धरना प्रदर्शन किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live