अपराध के खबरें

समस्तीपुर मुफ्फसिल पुलिस ने दो जिन्दा कारतूस ,पच्चीस हजार रुपए के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज  ) । समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । बताया जाता है की पुलिस ने लड़की के साथ छेड़खानी करने युवकों के साथ मारपीट कर रूपया छिनने सहित मोबाइल छिनतई करनेवाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ गिरोह के सरगना सहित चार अपराधियों को एक देशी कट्टा , दो जिन्दा कारतूस एंव १७ खाली गोली का खोखा , एक बुलेट मोटरसाइकिल , एक होण्डा साईन मोटरसाइकिल, सहित चार मोबाइल एंव नगद २५०००/- रूपैया के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अपराधियों में पिंकू कुमार , मिन्टू कुमार , पिता रामबाबू राय निवासी धरमपुर , अंकित कुमार उर्फ बादल पिता संतोष यादव धरमपुर , राजा यादव पिता तिलक यादव धरमपुर सभी मुफस्सिल थाना के निवासी बताए गए हैं। मुफ्फसिल थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रीतिश कुमार ने बताया कि पिछले दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर स्थित दुर्गा स्थान के पास एक युवक पर किए गए हमले तथा फायरिंग सहित नगर थाना क्षेत्र में विगत ०५ अगस्त को दिनदहाड़े भाजपा नेता सुमन कुमार ठाकुर के भतीजा आदित्य कुमार के साथ मोबाईल छिनतई एंव उससे मारपीट करने के संदर्भ में इन अपराधियों की संलिप्तता की जानकारी मिली थी ।आगे बताया गया की इनलोगों के द्वारा ग्रुप बनाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर छेडख़ानी , लुटपाट ,छिनतई का कार्य किया जाता है जिसकी जानकारी मिली । इस सबों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस थानाध्यक्ष को दायित्व सौंपी गई थी तथा टीम गठित की गई थी ।टीम में शामिल नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार , मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए थे ।टीम ने इन अपराधियों के घरों पर छापेमारी किया और गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।उन्होंने बताया कि इन अपराधियों का अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता रही है । इनलोगों का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है । इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुऐ सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live