अपराध के खबरें

सम्मेलन कोष समस्या को दूर करने को आइसा के छात्रों ने चलाया डब्बा कलेक्शन अभियान


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । खराब मौसम के कारण ०९-१० अगस्त को समस्तीपुर विधि महाविद्यालय में आहूत आइसा के राज्य सम्मेलन में आ रही कोष समस्या को दूर करने को लेकर आइसा के छात्रों ने बुधवार की दोपहर शुरू किया डब्बा कलेक्शन खुदरा चंदा अभियान।छात्रों ने अपने-अपने हाथों में बैनर, झंडे एवं डब्बे लेकर शहर के बीआरबी कालेज से सड़क की दोनों ओर सभी दुकानों में जाकर चंदा मांगकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील दुकानदारों से की।मौके पर दुकानदारों ने भरपूर सहयोग दिया। टीम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार बंटी ने करते हुए कहा कि छात्र हित के समस्याओं के अलावे जिले में आइसा आम आदमी की समस्याएं मसलन बिजली, पानी, नाला, सड़क, चिकित्सा, कानून-व्यवस्था आदि को लेकर मुखर रूप से लड़ती रही है।इस वजह से आम आदमी भी आइसा के सम्मेलन में 'तन मन धन' से साथ दे रहें हैं। कार्यक्रम में लोकेश राज,गंगा प्रसाद पासवान,मनीष राय,दीपक यादव, राजू झा समेत अन्य दर्जनों छात्रों ने भागीदारी दी।इस आशय की जानकारी आइसा प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने देते हुए छात्र, नौजवान, बुद्धिजीवी, शिक्षक, व्यवसाई आदि से इस सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील की। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live