राजेश कुमार वर्मा/आर. कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के जिला इकाई समस्तीपुर के ०५ सदस्यीय शिष्ट मंडलीय टीम ने समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा । शिक्षा विभाग को दिऐ पत्र का हवाला देते हुए बताया गया है की जिस पंचायतों में पूर्व से ही वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालय संचालित है उस पंचायत में ०५ की त्रिज्या में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण नहीं किया जाए। बता दे जहां जिस पंचायत में संचालित वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालय है उसके पास प्रयाप्त मात्रा में भूमि उपस्कर तथा भवन उपलब्ध है जबकि जिस मध्य विद्यालय को उत्क्रमण किया जाएगा उसके पास नहीं तो भूमि है और न ही पर्याप्त मात्रा में उपस्कर एवं भवन है ।इसी संदर्भ में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महा संघ जिला इकाई समस्तीपुर के शिष्ट मंडलीय टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।इस शिष्ट मंडलीय टीम में समस्तीपुर जिला इकाई के वर्तमान जिला अध्यक्ष किशोरी शरण शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार पांडे, वर्तमान जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ,मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के जिला इकाई समस्तीपुर के ०५ सदस्यीय शिष्ट मंडलीय टीम ने समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा । शिक्षा विभाग को दिऐ पत्र का हवाला देते हुए बताया गया है की जिस पंचायतों में पूर्व से ही वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालय संचालित है उस पंचायत में ०५ की त्रिज्या में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण नहीं किया जाए। बता दे जहां जिस पंचायत में संचालित वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालय है उसके पास प्रयाप्त मात्रा में भूमि उपस्कर तथा भवन उपलब्ध है जबकि जिस मध्य विद्यालय को उत्क्रमण किया जाएगा उसके पास नहीं तो भूमि है और न ही पर्याप्त मात्रा में उपस्कर एवं भवन है ।इसी संदर्भ में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महा संघ जिला इकाई समस्तीपुर के शिष्ट मंडलीय टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।इस शिष्ट मंडलीय टीम में समस्तीपुर जिला इकाई के वर्तमान जिला अध्यक्ष किशोरी शरण शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार पांडे, वर्तमान जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ,मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे।