अपराध के खबरें

श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक को उद्यत काँंवरियों की सेवा हेतु डाक बम बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में शिव पार्वती जागरण का आयोजन

 राजेश कुमार वर्मा/सुदर्शन कु० चौधरी

दलसिहसराय/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । रविवार की रात कौनैला धाम डाक बम बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में कांवरियों की सेवा व्यवस्था के साथ ही शिव पार्वती जागरण का आयोजन किया गया । श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक को उद्यत काँंवरियों की सेवा हेतु डाक बम बोल बम सेवा समिति कोनैला धाम के तत्वावधान में मुख्य अतिथि विभूतिपुर के यशस्वी विधायक श्री राम बालक सिंह, द.सराय अनुमंडल पदाधिकारी श्री विष्णु देव मंडल , प्रख्यात भाजपा नेता भाई रंजित निर्गुणी , रालोसपा की लोकप्रिय नेत्री श्रीमती स्वीटी प्रिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित गण्यमान्य लोगों के कर कमलों से संपन्न हुआ । इस अवसर पर सेवा समिति के मुख्य संयोजक ललन कुमार ईश्वर ने आगत अतिथियों कॊ महादेव की प्रतिकीर्ति पुष्पहार और अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया । समिति के अध्यक्ष के एस०आर० कालेज सरायरंजन के प्रोफेसर सतसंघ भारद्वाज ने स्वागत गीत और महादेव की वंदना से शमाँ बाँध दिया l समर्पित कार्यकर्ता बन्धुओं ने कावंरियों के जनसैलाब के बीच फल , दवा , चाकलेट, बिस्किट, सूखे मेवे, ठंडा और गर्म जल वितरित कर और काँवड़िया पथ पर विधि व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित कर पूरी रात यथासंभव सेवा कार्य किया । स्वयंसेवकों में पंकज कुमार ईश्वर, रविशंकर ईश्वर, नीरज राज, नवीन कुमार शर्मा, रमण कुमार रंकज , पुरुषोत्तम भारद्वाज आदि मौजूद थे। मौके पर ललन कुमार ललन जागरण समूह के कलाकारॊं ने शिव पार्वती जागरण के माध्यम से तमाम शिव भक्तॊं कॊ आनन्द के रस से सराबोर किया l
सफल आयोजन के लिए, मल्टीप्लेक्स ग्रुप आफ कम्पनीज, गुप्ता बीज भवन के सुरेश गुप्ता, यूनिक एडुटोरियल के चन्द्रमणी प्रसाद सिह मेसर्स मेडिको, माँ भवानी टायर हाउस के अनिल कुमार, सरायरंजन पैक्स के श्री विपिन कुमार चौधरी एवं सभी अनुपम दाताओं का आभार और बारम्बार अभिनंदन का श्रेय आयोजक की तरफ से दिया गया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live