अपराध के खबरें

मनोकामना इण्डेन ग्रामीण वितरक के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता का शपथ लेते इण्डेन ग्रामीण वितरक के कर्मचारी गण

 
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत अंगार घाट में संचालित मनोकामना इण्डेन सर्विस के ग्रामीण वितरक के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया । मनोकामना इण्डेन सर्विस के मैनेजर अविनाश कुमार झा के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया । वही सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ लिया गया । न गंदगी करेंगे ना किसी को करने देंगे, मैनेजर अविनाश झा ने उपस्थित लोगों को कहा कि प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन है । यह तभी साकार होगा जब हम सभी स्वच्छता के प्रति स्वयं को जागरूक करेंगे, तभी दूसरे को जागरूक कर पाएंगे, हम सभी को स्वच्छता के प्रति कृत संकल्पित होना पड़ेगा तभी भारत विश्व का सबसे स्वच्छ देश का कहलायेगा और प्रधानमंत्री जी का सपना साकार होगा । स्वच्छता में भगवान का वास है हम सभी को अपने घर आंगन को स्वच्छ बनाना है और कूड़ा को एकत्रित कर कूड़ेदान में ही डालना चाहिए । उक्त अवसर पर परिसर में फलदार पौधा , छायादार पौधा का वृक्ष भी लगाया गया । जिसमें 11 पौधा में आम, लीची ,सागवान, महोगनी ,आदि पौधरोपण किया गया । उन्होंने आगे कहां की हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधा लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके, एक पेड़ 100 पुत्र के समान है । पेड़ पौधा को संरक्षित करना भी पुनीत कार्य है । उक्त बातें मैनेजर अविनाश कुमार झा ने कही मौके पर रुद्रकांत झा , मनीष कुमार , सूरज कुमार, सुशील कुमार मिश्रा, अनिल कुमार महतो, चतुरमणि , रंजीत कुमार, मोहन राम , शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा, ललन कुमार सिंह व युवा समाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा आदि मौजूद थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live