राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के गंगापुर पंचायत स्थित मुबारक पुर टोला में बुधवार को जद(यू) पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में पार्टी संगठन के चुनाव पीठासीन पदाधिकारी रामकुमार झा, पर्यवेक्षक ओम प्रकाश की उपस्थिति में पंचायत अध्यक्ष व प्रखंड प्रतिनिधि का चयन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से अशोक राय को गंगापुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रतिनिधि के रूप में भारत पासवान व गोविंद कुमार का चयन किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया बिजय कुमार राय, संतोष पटेल, चंद्रशेखर राय, सतीश कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार राय, सुरेश महतो, अनरजीत राम,जगदेव राय, शिवनाथ महतो, राजकुमार राय, धनराज आदि लोग उपस्थित थे।