8-9 अगस्त विधि महाविद्यालय में आहूत सम्मेलन में इनौस तन मन धन से सहयोग करेगी- राम कुमार
11अगस्त को पूसा के खुदीराम बोस स्थल पर शहादत दिवस मनाएगी इनौस - आशिफ होदा
ताजपुर / समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज 6 अगस्त 2019 ) । आज ताजपुर बाजार के हॉस्पिटल चौक पर इनौस जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष राम कुमार की अध्यक्षता एवं जिला सचिव आसिफ होदा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जिला कमेटी के सदस्यों में मुख्य दिनेश कुमार सिंह, नौशाद तौहीदी, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार, मोहम्मद सदीक, सुधीर कुमार, समेत अन्य इनौस नेताओं ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए। 9-10 अगस्त को समस्तीपुर के विधि महाविद्यालय में आहूत आइसा के राज्य सम्मेलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने , कोषसंग्रह करने, 11अगस्त को पूसा के खुदीराम बोस स्थल पर शहादत दिवस मनाने, इनौस को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने समेत अन्य निर्णय लिए गए। मौके पर जिलाध्यक्ष राम कुमार ने छात्र- युवाओं से सम्मेलन में भाग लेकर चट्टानी एकता दिखाने की अपील की। जिला सचिव आशिफ होदा ने पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर इनौस को मजबूत बनाकर जन समस्याओं के निराकरण को लेकर आंदोलन तेज करने की अपील की। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इनौस प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।