राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूल, बैंक, जीविका कार्यालय, नेशनल हाईवे बंगरा थाना पर थाना प्रभारी अनील कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी के राजकुमार पंडित ने अपने आवास पर , कांग्रेस कार्यालय पर अब्दुल मालिक, डॉ0 ताहा मेमोरियल एकेडमी के प्रिंसिपल अब्दुल अहमद साहब ने झंडा फहराया। जब कि डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में भी 73 वा स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.फर्जाना बानो अजीमी ने तिरंगा झंडा फहराया।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को देश की आजादी और उनके वीर सपूतों के बारे में जानकारी दिए साथ ही ज्ञानार्जन के क्षेत्र में अग्रसर होने को आहवाहन किया देश के विकास में अपना योगदान करने को कहा।स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन होने के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय में लगे पौधों पर महाविद्यालय कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के साथ इस मौके राखी बांध कर पेड़ बचाने की भी संदेश दिया ।इस मौके पर ड.विनीता कुमारी, डॉ. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, निशिकांत जायसवाल, रजत शुभ्र दास, डॉ.हरिमोहन प्रसाद, डॉ.संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ० कुमारी सुषमा सरोज, डॉ.शहनाज आरा , डॉ.अनिसुर रहमान, डॉ.असर्फी महतो, जय नारायण सिंह, सरयुग महतो , अजीत कुमार, छात्र छात्राओं में लड्डन, सदरे, विशाल, फहद, रानी, श्वेता, अमृता, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।