राजेश कुमार वर्मा/उमेश कुमार चौधरी
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत नत्थू द्वार गांव के वार्ड नं०: १० में जमीनी विवाद को लेकर हुई आपसी मारपीट में एक महिला की मौत हो गई है । मृतक के गांव के सरपंच उमा देवी ने पत्रकारों को बताया की मामला पेचीदा लगता है । ग्रामीणों ने बताया की घटना के समय आसपास कोई नहीं था । मृतक के पुत्र ने ही जमीन को लेकर अपनी मां की हत्या कर दिया और घर पे अचानक लोगों के आने के बाद मृतक के लड़का चिल्लाने लगा कि हमारे मां को मार दिया हमारे मां को मार दिया । ताजुब्ब की बात है की उक्त घटना को घटे दो दिन होने जा रहा है लेकिन संवंधित थाने को सूचना देने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया है और ना ही मृतक के शव का अंतपरीक्षण नहीं हो सका है और ना ही घटनापरांत स्थल पर पुलिस सूचना के बावजूद समाचार प्रेषण तक तक नहीं पहुंची है जिससे थाने के थानेदार पर प्रश्न चिन्ह लग गया है की घटना के सूचना मिलने के बाबजूद भी घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंची ।