संध्या में हुई भारी बारिश से शहर की सड़के हुआ जलमग्न
भाजपा नेता के घर पर गिरा ठनका किसी की हताहत होने की सूचना नहीं
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।समस्तीपुर जिले में आज संध्या हुई भारी बारिश से शहर की सड़के सहित मुहल्ले की कच्ची पक्की मार्ग हुआ जलमग्न वहीं स्थानीय काशीपुर स्थित गर्ल्स स्कूल के निकट भाजपा पार्टी के नेता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण सिंह के आवासीय मकान पर अपराह्न ०४ .३० बजे के करीब तेज हवा के साथ बारिश के बीच बिजली के ठनका गिर जाने से उनके छत को छेद करते पहली मंजिल पर गिरा। ठनका गिरने से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है । संयोग था की उनकी पत्नी धर्मशीला देवी जो पलंग पर सोयी हुई थी वह पलंग से उठकर दूसरे कमरे में चली गई थी जिससे वे बाल बाल बच गई । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा