राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन जी के नेतृत्व में राजद का "सदस्यता अभियान" -सह-"जनसम्पर्क अभियान" समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बेला , पुनास तथा वाजितपुर पंचायत में आयोजित किया गया l आज ९०० सौ प्राथमिक सदस्य बनाए गए तथा लगभग १२५ लोगों की जनसमस्याओं को स्थानीय विधायक ने सुनकर अपेक्षित पहल का भरोसा दिलाया l
कार्यक्रमों की अध्यक्षता समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन जिला राजद सचिव राकेश यादव ने किया l मौके पर जिला राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय जी , पूर्व मुखिया रामविनोद पासवान , राजद नेता राकेश कुशवाहा , अशोक साह, विद्यापति राय, संतोष राय, रंजीत बैठा , ओमप्रकाश यादव , अंकित वर्धन , अब्दुल खालिक , नवीन महतो आदि मौजूद थे l