अपराध के खबरें

प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव को मिला बिहार एवार्ड २०१९ हुए सम्मानित


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए समस्तीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू को ग्रामीण विकास मंत्री बिहार श्री सरवन कुमार युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री प्रमोद कुमार बिहार सिविल सोसायटी के सचिव मधु श्रीवास्तव बिहार राज्य निशक्तकता आयोग के सचिव आयोग के सचिव डॉ शिवाजी कुमार ने पटना के सोन भवन स्थित सभागार में मेंमेन्टो प्रमाण पत्र अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया । 19 वे बिहार अवार्ड समारोह के अवसर पर यह सम्मान श्री बबलू को प्रदान किया गया बताते चले कि श्री संजय कुमार बबलू ने पूर्वोत्तर राज्यों में जाकर जहां एक तरफ विगत 3 वर्षों से योगा के क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षित किया है वहीं दूसरी तरफ नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक के रूप में राज्य के विभिन्न जगहों पर जाकर प्रशिक्षण देने का कार्य किया । श्री संजय विगत 2010 से समस्तीपुर जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को भी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं इनके उत्तम प्रशिक्षण कार्यों के लिए बिहार राज्य के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक का अवार्ड पतंजलि अवार्ड से सम्मानित किया गया |इनके सम्मानित होने पर बधाई देने वाला का तांता लग गया है सामाजिक संगठनों की ओर से एनजीओ संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा सुरेंद्र कुमार देव कुमार हरिवंश कुमार दीपक कुमार संजू शर्मा विजय कुमार सुमन नीरज कुमार सिंह गंगा प्रसाद यादव त्रिपुरारी झा रेलवे एसोसिएशन के एस के निराला उषा रानी ब्रह्मर्षि समाज के सचिव वरूणेश विजय टुनु ठाकुर अंचलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश झा अभय नंदन पांडे रवि आनंद अर्चना मेगडेवार प्रियदर्शनी यादव रंजीत कुमार गौरव कुमार झा निर्मला पाठक स्वाति सिंधु मंजूषा गौतम निरंजन कुमार राय मिस फातिमा प्रयास सेवा केंद्र के सचिव ब्रजेश कुमार समाज शेखर प्राण शीला यादव आदि कई लोगों ने बधाई दिया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live