राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ७३ वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में एस. एम. आर. सी. के . कॉलेज परिसर में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० विनय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज झंडे लहराया और झंडे को सलामी दी । झंडातोलन के समय महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र - छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों ने भी झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्र गान सुनाया। झंडातोलन के अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावे डॉ० कुमारी शवनम , प्रो० महेश प्र० सिंह , प्रो० रामलखन प्रसाद , प्रो० हलधर कुमार , प्रो ० नरेन्द्र यादव , शिक्षकेत्तर कर्मियों में हरेन्द्र प्रसाद यादव , सत्यनारायण राय के साथ ही शत्रुघ्न सिंह इत्यादि मौजूद थे ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ७३ वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में एस. एम. आर. सी. के . कॉलेज परिसर में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० विनय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज झंडे लहराया और झंडे को सलामी दी । झंडातोलन के समय महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र - छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों ने भी झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्र गान सुनाया। झंडातोलन के अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावे डॉ० कुमारी शवनम , प्रो० महेश प्र० सिंह , प्रो० रामलखन प्रसाद , प्रो० हलधर कुमार , प्रो ० नरेन्द्र यादव , शिक्षकेत्तर कर्मियों में हरेन्द्र प्रसाद यादव , सत्यनारायण राय के साथ ही शत्रुघ्न सिंह इत्यादि मौजूद थे ।