राजेश कुमार वर्मा/आर०के०राय
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) रसायन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ० आनन्द पढ़ाई तथा शोध के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए 07 सितंबर 2019 को बेंगलुरू में मिलेगा 'एम•टी•सी• ग्लोबल डिस्टिंग्विश्ड टीचर अवार्ड, रसायनशास्त्र -2019' अवार्ड के लिए चयनित किए गए हैं। बताया जाता है की पढ़ाई तथा शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय सरायरंजन के रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ• आनन्द मोहन झा का चयन ''एम•टी•सी• ग्लोबल डिस्टिंग्विश्ड टीचर अवार्ड, रसायनशास्त्र -2019' के लिए किया गया है। एम•टी• सी• ग्लोबल, बेंगलुरु के तत्वावधान में 09 सितंबर 2019 को बेंगलुरू स्थित होटल फार्च्यून सिलेक्ट त्रिनिटी में ' आयोजित 9th वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट में डॉ• झा को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार के द्वारा नीति आयोग से पंजीकृत संस्था एम•टी•सी• ग्लोबल के अध्यक्ष प्रोफेसर भोलानाथ दत्ता के द्वारा ई-मेल के माध्यम से डाॅ झा को भेजे गए पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई है। डॉ झा की इस उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल कायम है।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) रसायन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ० आनन्द पढ़ाई तथा शोध के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए 07 सितंबर 2019 को बेंगलुरू में मिलेगा 'एम•टी•सी• ग्लोबल डिस्टिंग्विश्ड टीचर अवार्ड, रसायनशास्त्र -2019' अवार्ड के लिए चयनित किए गए हैं। बताया जाता है की पढ़ाई तथा शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय सरायरंजन के रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ• आनन्द मोहन झा का चयन ''एम•टी•सी• ग्लोबल डिस्टिंग्विश्ड टीचर अवार्ड, रसायनशास्त्र -2019' के लिए किया गया है। एम•टी• सी• ग्लोबल, बेंगलुरु के तत्वावधान में 09 सितंबर 2019 को बेंगलुरू स्थित होटल फार्च्यून सिलेक्ट त्रिनिटी में ' आयोजित 9th वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट में डॉ• झा को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार के द्वारा नीति आयोग से पंजीकृत संस्था एम•टी•सी• ग्लोबल के अध्यक्ष प्रोफेसर भोलानाथ दत्ता के द्वारा ई-मेल के माध्यम से डाॅ झा को भेजे गए पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई है। डॉ झा की इस उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल कायम है।