अपराध के खबरें

झूला महोत्सव का हुआ धूम-धाम से समापन


राजेश कुमार वर्मा/सुदर्शन कु०चौधरी

उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । उजियारपुर प्रखंड के पतैली गांव स्थित रामजानकी ठाकुरवाडी चम्पाघाट में हर साल की तरह इस साल भी झूलामहोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ महंथ श्री श्री 108 श्री अवध किशोर दास जी के सौजन्य से परमपूज्य परमानंद शास्त्री जी के मुखरबिन्दु से विभिन्न धार्मिक कथा सुनकर सभी भक्तगण काफी आनंदित हुऐ यहां पे ठाकुर जी का विशाल मन्दिर बना है जो पूरे समस्तीपुर जिला में पहला स्थान रखता है दूसरा बेगूसराय के अंतर्गत फतिहा में भी बडा विशाल मन्दिर बनी हुई है उक्त बाते पूज्य शास्त्री जी ने बताए और यह भी बताऐ कि राम उदार चौधरी पतैली गांव से एक गवैया हुआ करते थे जो पतैली की एक शान हुआ करते थे इतिहास इसका गवाह है । महाराज जी संक्षिप्त में स्वतंत्रता दिवस होने के नाते थोड़ा देश की वस्तुस्थिति पर भी चर्चा किए उन्होंने भगत सिंह का नाम का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो फांसी पर चढ रहे थे तो उनकी मां उनसे मिलने पहुंची तो उन्होने मां को बोला मै तो भारत माता के सपूत हुं यह बात हमें तुमने ही तो सिखायी थी इससे उनकी मां प्रभावित हुआ और कहे भगवान् मुझे और बेटा देते तो उसे भी इस काम में लगा देते पुनः उनका गाना मेरा रंग दे वसंती चोला से पूरा ठाकुरवाडी प्रांगण कुछ समय के लिऐ देशभक्तिमय हो गया । उक्त समारोह के तबलाबादक अवधेश भण्डारी, झाल पर नमो नारायण आदि डटे दिखे।
मौके पर सतीश चौधरी, हरि चौधरी, आत्मा राम चौधरी, रज्जू चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, सीताराम चौधरी,शोभाकान्त चौधरी, के नवयुवको में नीतिश कुमार, मंजेश कुमार, प्रिन्स कुमार, शिवदर्शन कुमार, प्रियदर्शन कुमार के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भक्तगण मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live