राजेश कुमार वर्मा संग शाहिल शफीक
ताजपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ईद उल अजहा एंव बजरंग दल के सदस्यों की शनिवार ३ अगस्त २०१९ को शांति समिति की बैठक ताजपुर थाना के प्रांगण में हुई । उक्त शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उक्त बैठक में प्रखंड सहित जिला के अधिकारी एंव स्थानीय प्रतिनिधि गिलमान अहमद, सरपंच पति (कस्बे आहर), जवाहर साह( मुखिया ताजपुर), आदर्श कुमार पिंटू ( मॉडेस्टि स्कूल के संचालक) वसी अहमद, शंकर केशरी, विजय केशरी (पत्रकार) सुरेश राय (पूर्व प्रमुख ) मो.फिरोज ( चांद एजेंसी) , दिलदार अहमद, मनौउर जी, तबरेज़ आलम, यशवंत पांडेय (पत्रकार) , त्रिलोकी पांडेय, राकेश कुमार कर्मशील (वकील) , के. डी. उपाध्याय, अब्दुल मालिक (कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष) इत्यादि मौजूद हुऐ।