राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के कर्पूरी ग्राम के पास सड़क मार्ग पर पुलिसकर्मियों द्वारा दुपहिया वाहन के चेकिंग के दरम्यान मोटरसाइकिल सवार को रोकने के दरम्यान पुलिस कर्मी से हुए टक्कर में मोटरसाइकिल सवार हुआ बुरी तरीक़े से घायल । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर- समस्तीपुर मार्ग पर कर्पूरी ग्राम के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हुआ बड़ा दुर्घटना मोटरसाइकिल को रोकने के चक्कर में बाइक सवार से टकराया सिपाही बाइक के पीछे बैठी महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में करवाया गया भर्ती । स्थानीय लोगों का कहना है की वाहन चेंकिग के नाम पर सबसे बड़ा अपराध पुलिस कर रही हैं । जिसे रोकने व टोकने वाला कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी नहीं हैं । घटना के बाद वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी हुए रफुचक्कर ।