अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक के साथ ही जिलाधिकारी ने की कांवरिया पथ का किया मुआयना दिया अधिकारियों को दिया समूचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश

 राजेश कुमार वर्मा/सुदर्शन कुमार चौधरी

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के जिला प्रशासन द्वारा शनिवार की संध्या 8:00 बजे में बछवारा से थानेश्वर स्थान जल चढ़ाने वाले कांवरिया की सुरक्षा हेतु दलसिंहसराय बिशनपुर रूट के भरमन के क्रम में तकिया चौक , कौनैला , महिसारी , चन्दौली बुधन चौक , रामचन्द्रपुर अंधैल, पतैली गांवपुर योगी चौक पर गांवपुर से बेलारी होते हुए थानेश्वर मन्दिर में जल चढ़ाने तथा मालती बिशनपुर होते हुए थानेश्वर स्थान मंदिर में जल चढ़ाने में कांवरिया को किसी तरह का परेशानी ना हो इसके लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन , दलसिंहसराय अनुमंडल अधिकारी विष्णु देव मंडल , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ,सदर एसडीओ डी०के०मण्डल, उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर , अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो , उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के अलावा समस्तीपुर जिला के कई अन्य वरीय पदाधिकारी ने मुआयना किया । इसी क्रम में गांवपुर योगी चौक पर तथा मालती चौक पर रुक कर विस्तृत जानकारी ली तथा अपने सुविधानुसार थानेश्वर स्थान मंदिर में जल चढ़ाने हेतु समूची सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिया।
दूसरी तरफ आमजनों से हाल जाने तो ये सब सिर्फ दिखावा ही साबित होता है , सच्चाई तो यह है कि सड़क किनारे की स्थिति एकदम बेकार है जिस होकर जाने में कांवरिया बन्धु को काफी परेशानिया भी होगी कहीं कहीं जल जमाव की स्थिति भी बनी हुई हैं , कहीं सड़क में गढ्ढा है तो कहीँ गढ्ढा में सड़क दिखाई देता हैं । लेकिन जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया जाता है । लेकिन जमीनी सच्चाई तो कुछ और ही है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live