अपराध के खबरें

बीए पार्ट वन की परीक्षा कॉपी जांच केन्द्र पर सी० एम० कॉलेज के प्राचार्य सह मुल्यांकन केन्द्र अधीक्षक ने कॉपी जांच छोड़कर इधरउधर घूमने के चक्कर में हिन्दी विभाग में मुल्यांकन के लिए नियुक्त शिक्षक महेश ठाकुर की किया पिटाई शिक्षकों ने कहा प्राचार्य नहीं गुण्डा हैं...ऐ ...????

 राजेश कुमार वर्मा

  दरभंगा ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अंगीभूत महा विद्यालय इकाई सीएम कॉलेज दरभंगा में चल रहे बीए पार्ट वन की कॉपी जांच मूल्यांकन केंद्र पर आज अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई बताया जाता है कि हिंदी विभाग में मूल्यांकन कर रहे हैं डॉ महेश ठाकुर अपने कार्यस्थल छोड़कर दूसरे दूसरे कमरों में घूमने और नेतागिरी करने का विरोध दूसरे गुटों के शिक्षकों ने किया । इस पर मामला काफी गंभीर हो गया और विस्फोटक रूप धारण कर लिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीएम कालेज के प्राचार्य सह मूल्यांकन केंद्र अधीक्षक डॉ मुस्ताक अहमद ने भी अपना खुन्नस उतार ही डाला । प्राचार्य सह मूल्यांकन अध्यक्ष डॉ० मुस्ताक अहमद ने जूता चप्पल से ठाकुर की पिटाई कर डाली क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर बिजली पानी के लिए राशि दिए जाते हैं लेकिन प्राचार्य स्वंय मूल्यांकन अधीक्षक इन तमाम सुविधाओं से शिक्षकों को वंचित कर देते हैं और इन राशि को गवन कर जाते हैं गत छ:ह अगस्त १९ से चल रहे मूल्यांकन केंद्र में शिक्षकों द्वारा कई बार बिजली-पानी को लेकर प्राचार्य और शिक्षकों के बीच विवाद होने की भी चर्चा है जिसके कारण सीएम कॉलेज में शिक्षकों का दो गुट होने के कारण काफी विवाद होने की भी खबर है । इस घटना को लेकर शिक्षक समुदायों में आक्रोष व्याप्त है । शिक्षकों ने इस घटनाओं को लेकर काफी दुख प्रकट करते हुए घटना की निंदा करते हुऐ कहा की यह घटना कोई नई नहीं है । लाइटमैन मिथिला विश्वविद्यालय में होने की बात पर विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ भी कहने से चुप्पी साध लिया है । इस प्रकार की घटना और लूट मधुबनी दरभंगा समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के साथ घटती रहती है और विश्वविद्यालय प्रशासन कान में तेल डालकर सोये रहते हैं । आज संपूर्ण बिहार में अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्यो की कार्य शैली ठेकेदार और गुंडा की श्रेणी में देखा जा रहा है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live