अपराध के खबरें

विधापतिनगर प्रखंड के नाजिर को ७८ लाख रुपये सरकारी राशि के गबन करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी , अधिवक्ता

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला दलसिंहसराय अनुमंडल के विधापतिनगर प्रखंड के नाजिर को ७८ लाख रूपये सरकारी राशि गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है ।
  बताया जाता है की दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखनी निवासी दलसिंहसराय प्रखंड के पूर्व नाजिर वर्तमान में विधापतिनगर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत नाजिर कृष्ण देव प्रसाद को दलसिंहसराय पुलिस ने ७८ लाख २० हजार ६९९ रुपये ७५ पैसे के गबन के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताया जाता हैं कि दलसिंहसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दलसिंहसराय थाने में विगत वर्ष अप्रैल २०१८ में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया था। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि उक्त नाजिर का जब दलसिंहसराय प्रखंड से तबादला विधापतिनगर प्रखंड में हो गया उसके बाद दिऐ गए अपने पदभार का चार्ज के समय में उक्त राशि को जमा नहीं किया था । मालुम हो की दलसिंहसराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने वर्तमान में विधापतिनगर के प्रखंड नाजिर पद पर तैनात नाजिर जो दलसिंहसराय प्रखंड में अपने पदस्थापना के कार्यकाल के दौरान दलसिंहसराय प्रखंड के नजारत से ०२ करोड़ ३० लाख ७५ हजार रुपये की निकासी की उसमें से केवल ०१ करोड़ ५२ लाख रुपये का असमायोजित अभिश्रव का प्रभार दलसिंहसराय प्रखंड के वर्तमान नाजिर राजकुमार मिश्र को दिया । इसके बाद शेष राशि ७८ लाख २० हजार रुपये सरकारी राशि असमायोजित अभिश्रव जमा करने के लिए कई बार लिखित व मौखिक आदेश दिया गया । लेकिन बार बार पत्राचार के बाबजूद भी इनके द्वारा न तो असमायोजित अभिश्रव दिया गया और ना ही राशि जमा किया गया । इसके साथ ही सिंगल लॉकर का ०२ हजार ०९ सौ रूपये सरकारी राशि भी जमा नहीं किया गया। पुलिस द्वारा आज इनको गिरफ्तार करते हुऐ आगे की कार्यवाही में जुट गई है। जिसकी चर्चा सर्वत्र व्याप्त होते ही विभिन्न प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live