राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्रान्तर्गत नामापुर पंचायत के वाटर वेज बांध पर दिनांक ०२ अगस्त १९ की रात्रि में ११.३० बजे में नामापुर पंचायत वार्ड नंबर ०९ के निवासी दलित नागेश्वर राम बाढ़ के कारण सोरमार वाटर वेज बांध पर सो रहे थे तभी स्थानीय ताड़ी के दुकानदार अनिल राम के तारी दुकान से ताड़ी पीकर स्थानीय नामापुर वार्ड नंबर ०९ निवासी राम इकबाल राम , राजगीर राम , सीता राम , ननकी राम , विनोद राम , विमलेश राम , राजा राम , नीतीश कुमार राम , बृजेश राम , सावित्री देवी , सुमित्रा देवी , उषा देवी , सभी मिलकर नागेश्वर राम को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया घायल अवस्था में नागेश्वर राम चकमेहसी थाना पर गया चकमेहसी थाना पर उपस्थित पदाधिकारी पहले इलाज कर थाने पर आने की सलाह दी शुक्रवार की रात्रि १२.२० पर कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुआ जिसकी इलाज के दरमियान शुक्रवार की रात्रि में मौत हो गई । नागेश्वर राम की शव को लेकर सभी परिवार के लोग बांध पर डेरा जमाए हैं और एकलौते पुत्र की आस देख रहे हैं । सूत्र के अनुसार स्थानीय नामापुर पंचायत के सरपंच देवनारायण साह स्थानीय वार्ड ०९ के वार्ड मेंबर अनिल राय हत्या जैसे जघन्य अपराध को पंचायत के माध्यम से सभी हत्या आरोपी को ₹ १.६१ लाख आर्थिक दंड देकर मारपीट कर हत्या करने वाले को बचाने में लगे हैं वहीं चकमेहसी थानाध्यक्ष खुश्वुद्दीन ने बताया घटना की जानकारी है परंतु मारपीट हुआ हत्या के संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा । वहीं समस्तीपुर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया मृतक के घर वालों की ओर से कोई आवेदन थाना को प्राप्त नहीं है परंतु आप पत्रकार से मामला संज्ञान में आया है आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई होगी ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्रान्तर्गत नामापुर पंचायत के वाटर वेज बांध पर दिनांक ०२ अगस्त १९ की रात्रि में ११.३० बजे में नामापुर पंचायत वार्ड नंबर ०९ के निवासी दलित नागेश्वर राम बाढ़ के कारण सोरमार वाटर वेज बांध पर सो रहे थे तभी स्थानीय ताड़ी के दुकानदार अनिल राम के तारी दुकान से ताड़ी पीकर स्थानीय नामापुर वार्ड नंबर ०९ निवासी राम इकबाल राम , राजगीर राम , सीता राम , ननकी राम , विनोद राम , विमलेश राम , राजा राम , नीतीश कुमार राम , बृजेश राम , सावित्री देवी , सुमित्रा देवी , उषा देवी , सभी मिलकर नागेश्वर राम को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया घायल अवस्था में नागेश्वर राम चकमेहसी थाना पर गया चकमेहसी थाना पर उपस्थित पदाधिकारी पहले इलाज कर थाने पर आने की सलाह दी शुक्रवार की रात्रि १२.२० पर कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुआ जिसकी इलाज के दरमियान शुक्रवार की रात्रि में मौत हो गई । नागेश्वर राम की शव को लेकर सभी परिवार के लोग बांध पर डेरा जमाए हैं और एकलौते पुत्र की आस देख रहे हैं । सूत्र के अनुसार स्थानीय नामापुर पंचायत के सरपंच देवनारायण साह स्थानीय वार्ड ०९ के वार्ड मेंबर अनिल राय हत्या जैसे जघन्य अपराध को पंचायत के माध्यम से सभी हत्या आरोपी को ₹ १.६१ लाख आर्थिक दंड देकर मारपीट कर हत्या करने वाले को बचाने में लगे हैं वहीं चकमेहसी थानाध्यक्ष खुश्वुद्दीन ने बताया घटना की जानकारी है परंतु मारपीट हुआ हत्या के संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा । वहीं समस्तीपुर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया मृतक के घर वालों की ओर से कोई आवेदन थाना को प्राप्त नहीं है परंतु आप पत्रकार से मामला संज्ञान में आया है आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई होगी ।