अपराध के खबरें

अपराधियों का सरगना बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : अरुण महतो

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा निवासी युवा नेता अरूण महतो ने मीडिया को दूरभाष पर कहा है बिहार सरकार के अगुवाई करने वाले माननीय मुख्यमंत्री आज की तिथि में अपराधियों का सरगना बने हुऐ है । जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और वे दिनदहाड़े घटना को अंजाम देते हुए आराम से चलते बनते है । उन्होंने आगे कहा की नीतीश बाबू यही सब करवा रहे हैं आप सुशासन बाबू अपराधियों को इतना बड़ा बना दीजिए एक दुकानदार को पैसा अच्छी ना मोबाइल छीना चाकू से वार करवाना यही आपको शोभा देता है आपकी पुलिस प्रशासन सिर्फ दारु में पैसा वसूल करने में हैं और जनता का कोई ख्याल नहीं सिर्फ आप वहां से आदेश जारी करवाते हैं । यह करना है वह करना है अपराधियों के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं करना है आप तो पूरी तरह समझौता कर लिए हैं । आप के समय में लगातार दिन रात अपराधियों का ही बोलबाला बढ़ा है ।आज हमारे युवा साथी कांग्रेस नेता अरुण भाई पर हमला हुआ कांग्रेसी समझ के कल किसी और पर व कर देंगे । लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी चाहे जनता त्राहि त्राहि करते रहे और अपने आवेदन पत्र को लेकर पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने तक का चक्कर लगाते हुए थक हार कर मौत को गले लगालें ।इस बात से उन्हें. कोई लेना देना नहीं है ऐसा ही लगता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live