राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जल-जीवन-हरियाली अभियान के राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समस्तीपुर में भी जीविका दीदियों ने बड़ी संख्या में पौधरोपण किया । जीविका द्वारा आयोजित जिलास्तरीय पौधरोपण की शुरुआत उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने बंगरा पंचायत अवस्थित नवनिर्मित पंचायत भवन में पौधा लगा कर किया । मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, सामाजिक विकास प्रबंधक मनोज रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन, क्षेत्रीय समन्वयक संदीप कुमार, संस्कार ग्राम संगठन, बंगरा की उपाध्यक्ष कौशल्या देवी, कोषाध्यक्ष निर्मला देवी, उपसचिव शांति देवी, बुक कीपर विभा देवी, सीएम अजीता देवी, बैंक मित्र किरण देवी, सदस्य अनीता देवी सहित स्थानीय पीओ, मुखिया पति आदि उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने जीविका दीदियों की तारीफ करते हुए कहा कि पेड़ लगाने से बड़ा दुनिया में पुण्य का दूसरा कोई काम नहीं है । राज्य सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में जल-जीवन-हरियाली जैसे अभियानों को बढ़ावा दे रही है । जनहित व समाजहित से जुड़े अभियान की सफलता तभी संभव होगी जब हम समेकित रूप से प्रयास करेंगें । इस मौके पर उपस्थित जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने बताया कि जिले भर में जीविका के ४० हजार स्वयं सहायता समूह हैं, जिसमें सभी समूहों में कम से कम 2 पौधा लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा की जल्द ही जीविका दीदियाँ इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगी । इस मौके पर उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता के लिए ताजपुर प्रखंड की सभी जीविका दीदियाँ कृतसंकल्पित हैं । उन्होंने बताया कि जीविका दीदियाँ समूह, ग्राम संगठन, संकुल संघ सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपन कर रही हैं । इधर, दूसरी और जीविका दीदियों ने बंगरा थाना में भी थानाध्यक्ष अनिल कुमार की उपस्थिति में पौधा लगाया ।