राजेश कुमार वर्मा/ऋषि कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में तीन दिनों के अंदर अलग अलग हुए घटना दुर्घटना में महिला पुरुष बच्चे सहित छ:ह की मौत हो गई । बताया जाता है की शालिनी राज मल्होत्रा ( १९ ) पिता जयराज सिंह विधापतिनगर थाने के मिर्जापुर निवासी की मौत मुंह और नाक दबा कर हत्या कर देने के कारण हो गया वहीं पानी में डुबने के कारण लक्ष्मीपुर रोषड़ा निवासी लालबाबू पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान ( ०६ ) के साथ ही मुरादपुर वार्ड ०३ रोषड़ा निवासी दशरथ पोद्दार के पुत्र राकेश पोद्दार ( २८ ) की मौत हो गई वहीं संजय कुमार साह उर्फ बमबम ( ३० ) एन.एच.बंगरा थानाक्षेत्र के कोठियां वार्ड नं० १० के निवासी स्व० सोनेलाल साह के पुत्र की मृत्यु बिजली के करेंन्ट लगने के कारण हो गया वहीं वारिसनगर क्षेत्र के मथुरापुर ओपी थानाक्षेत्रान्तर्गत डैनीमन वार्ड ०५ के एक घर की दिवार रात्रि में सोये हुऐ अवस्था में सर पर गिरजाने के कारण पार्वती देवी (३४) पति राजा साह की दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं हथौड़ा इत्यादि से लगी चोट से हुए जख्मी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टोला डुमरिया वार्ड नं० १२ के निवासी स्व० ईश्वर दास के ५८ वर्षीय पुत्र गिरधारी दास की मृत्यु तीन दिन तक इलाज में रहते हुए बुधवार ०७ अगस्त की रात्रि में हो गई । सभी मृतकों के शवों का अंतपरीक्षण सदर अस्पताल समस्तीपुर में किया गया है ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में तीन दिनों के अंदर अलग अलग हुए घटना दुर्घटना में महिला पुरुष बच्चे सहित छ:ह की मौत हो गई । बताया जाता है की शालिनी राज मल्होत्रा ( १९ ) पिता जयराज सिंह विधापतिनगर थाने के मिर्जापुर निवासी की मौत मुंह और नाक दबा कर हत्या कर देने के कारण हो गया वहीं पानी में डुबने के कारण लक्ष्मीपुर रोषड़ा निवासी लालबाबू पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान ( ०६ ) के साथ ही मुरादपुर वार्ड ०३ रोषड़ा निवासी दशरथ पोद्दार के पुत्र राकेश पोद्दार ( २८ ) की मौत हो गई वहीं संजय कुमार साह उर्फ बमबम ( ३० ) एन.एच.बंगरा थानाक्षेत्र के कोठियां वार्ड नं० १० के निवासी स्व० सोनेलाल साह के पुत्र की मृत्यु बिजली के करेंन्ट लगने के कारण हो गया वहीं वारिसनगर क्षेत्र के मथुरापुर ओपी थानाक्षेत्रान्तर्गत डैनीमन वार्ड ०५ के एक घर की दिवार रात्रि में सोये हुऐ अवस्था में सर पर गिरजाने के कारण पार्वती देवी (३४) पति राजा साह की दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं हथौड़ा इत्यादि से लगी चोट से हुए जख्मी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टोला डुमरिया वार्ड नं० १२ के निवासी स्व० ईश्वर दास के ५८ वर्षीय पुत्र गिरधारी दास की मृत्यु तीन दिन तक इलाज में रहते हुए बुधवार ०७ अगस्त की रात्रि में हो गई । सभी मृतकों के शवों का अंतपरीक्षण सदर अस्पताल समस्तीपुर में किया गया है ।