राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । हाजीपुर - शाहपुर पटोरी - बरौनी रेलखंड के नन्दनी लगुनिया स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला कि मौत हो गई । मिली जनकारी के अनुसार महिला घोंघा चुनने के लिए कल शुक्रवार को 9 बजे घर से लगुनिया चौर की ओर निकली थी। घर आपस आने में देरी होने के बाद मृतक कि पुत्र वीरचन्द्र महतो ,चंदन कुमार एवं सूरज कुमार ने माँ को खोजने के लिए लगुनिया चौर की ओर निकले थे तो शाम चार बजे पता चला कि लगुनिया स्टेशन के पास उनकी माँ की मृत्यु हो गई हैं। मृतक का पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के दुम दुमा निवासी विशनाथ महतो के 52 वर्षीय पत्नी मितिया देवी बताया गया हैं।