राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंडान्तर्गत रामचन्द्रपुर गांव निवासी एंव शहर के चर्चित समाजसेवी पंचायत समिति सदस्य , के साथ ही आजाद खबर के प्रकाशक सम्पादक सह अधिवक्ता प्रवीण प्रसाद सिंह " वत्स " आज अपनी जीवन को बचाने के लिए प्रयासरत होकर जिलावासियों के साथ ही देशवासियों से एक युनिट खुन उपलब्ध कराने की अपील किया है ।उन्होंने जीवन और मौत की लड़ाई की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों से अपील किया की ना मुझे धन चाहिए ना गहना- दौलत चाहिए , मुझे सिर्फ अपनी जीवन को बचाने खातिर एक युनिट खुन चाहिए । अब सोचना यह है की शहर में रोजाना कईक जगहों पर रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड ग्रुप की जांच कर ब्लड दान में स्वंयसेवी संस्थाओं एंव चिकित्सक संस्थानों द्वारा ब्लड की प्राप्ति किया जाता है तो क्या इनकी अपील पर अम्ल करते हुऐ किसी भी मानवता के पुजारी द्वारा खुन की कमी को पुरा किया जा सकता है।ताकी इनकी जीवन को बचाया जा सके ।
समस्तीपुर( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंडान्तर्गत रामचन्द्रपुर गांव निवासी एंव शहर के चर्चित समाजसेवी पंचायत समिति सदस्य , के साथ ही आजाद खबर के प्रकाशक सम्पादक सह अधिवक्ता प्रवीण प्रसाद सिंह " वत्स " आज अपनी जीवन को बचाने के लिए प्रयासरत होकर जिलावासियों के साथ ही देशवासियों से एक युनिट खुन उपलब्ध कराने की अपील किया है ।उन्होंने जीवन और मौत की लड़ाई की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लोगों से अपील किया की ना मुझे धन चाहिए ना गहना- दौलत चाहिए , मुझे सिर्फ अपनी जीवन को बचाने खातिर एक युनिट खुन चाहिए । अब सोचना यह है की शहर में रोजाना कईक जगहों पर रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड ग्रुप की जांच कर ब्लड दान में स्वंयसेवी संस्थाओं एंव चिकित्सक संस्थानों द्वारा ब्लड की प्राप्ति किया जाता है तो क्या इनकी अपील पर अम्ल करते हुऐ किसी भी मानवता के पुजारी द्वारा खुन की कमी को पुरा किया जा सकता है।ताकी इनकी जीवन को बचाया जा सके ।