विवेक-विहार मुहल्ला में हुआ सीनर जीम का उद्धाटन किया बिहार क्रिकेट एशोसिएशन के सदस्य प्रवीण कुमार ने
आधुनिक सुविधा से लैश, पार्किंग व्यवस्था, प्रशिक्षित प्रशिक्षक द्वारा मार्गदर्शन - अभिजित आनंद
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।
शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में आज द्धारा सीनर जीम का उद्धाटन बिहार क्रिकेट एशोसिएशन के सदस्य प्रवीण कुमार द्वारा फिता काटकर किया गया। मौके पर संचालक अभिजित आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेल प्रेमी अजीत कुमार, आदित्य आर्यन, राजेश कुमार, अनील कुमार अकेला, मुकेश कुमार, बदना सिंह, बेबी कुमारी, सुभाष मिश्र समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
मौके पर प्रवीण कुमार ने कहा कि इस जीम में हरेक प्रकार का आधुनिक सुविधा, पार्किंग व्यवस्था, प्रशिक्षित प्रशिक्षक आदि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आजकल के भाग-दौड़ भरे जिंदगी में शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है। वैसे लोगों के लिए यह जीम मील का पत्थर साबित होगा। अभिजित आनंद ने तमाम आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंनें कहा कि इस जीम में आगन्तुकों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर शहर के खेल प्रेमी, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, मुहल्लेवासी समेत अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।