अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिले के उमा पांडे कॉलेज पूसा में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

 राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उमा पांडेय महाविद्यालय पूसा के प्रधानाचार्य बच्चों के प्रति अभद्र व्यवहार को लेकर बच्चों ने उमा पांडे कॉलेज पर कई घंटो तक किया हंगामा।
उसी वक्त ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर दरभंगा के कुलपति के आने पर आक्रोशित बच्चों को दिलासा देने के बाद हंगामा को शांत किया।
 छात्र एवं छात्राओं का कहना है कि उमा पांडे कॉलेज में हमेशा से ही एडमिशन को लेकर चलती है धांधली जिससे बच्चों को होती है परेशानी।
बच्चों ने सीधा आरोप लगाया प्रधानाचार्य पर जिस बच्चे का इस कॉलेज में एडमिशन नहीं है,फिर भी वह आकर कॉलेज में करते हैं धांधली।
ऐसा पूछने पर प्रधानाचार्य ने इस बात पर टिप्पणी नहीं करने को लेकर अपना पल्लू झाड़ लिया।
 जब मौके पर पहुंचे कुलपति उनसे भी सवाल किया गया फिर वह भी ऐसी कुछ टिप्पणी करने से उन्होंने भी अपना पल्लू झाड़ लिया।
उन्होंने कहा कि 22 तारीख तक स्नातक प्रथम खंड का नामांकन होगा उसके बाद स्पोर्ट लाइन से नामांकन होगी इसकी कोई दिनांक निर्धारित नहीं है।
बच्चे ने कुलपति से बात किया उन्होंने बताया कि आप एक लिखित आवेदन दे जिस पर हम सोचते हैं।
जिसकी तिथि अगले सप्ताह वेबसाइट पर डाली जाएगी इस प्रक्रिया के तहत नामांकित छात्र-छात्राओं का अप टू डेट 24 /8/2019 तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना है।
मौके पर प्रिया कुमारी, मनोज कुमार , सिमरन खातून, गौतम कुमार, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, राजा कुमार, चंदन कुमार, एकलव कुमार , अविनाश कुमार, सोनू अंसारी, राजवीर कुमार, मनीषा कुमारी, पूजा कुमारी, नीलू कुमारी, छात्र एवं छात्राओं सैकड़ों के रूप में उपस्थित थे। स

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live