राजेश कुमार वर्मा/सुर्दशन कु०चौधरी
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के
इंडिया न्यूज रिपोर्टर मोटरसाइकिल दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार
इंडिया न्यूज में कार्यरत मृत्युंजय कुमार मोटर साईकिल दुर्घटना में अजनौल के पास एक बच्चे को बचाने में बुरी तरह घायल हो गये । घायलवस्था में उनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में फिलहाल कराई गयी । बताया जाता है कि वे अपने घर से समसा के लिए निकले थे लेकिन ऐसी अनहोनी होना था जिसे कोई नही जानता यह घटना अर्जुन आइल डिपो के पास घटी । स्थानीय लोगों ने इन्हें प्राथमिक उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया जहां वे सुरक्षित बताए गए हैं।